देर रात घर लौट रहा था पीड़ित युवक
इंदिरा गांधी कालेज वैशाली नगर के पास हुई घटना
भिलाई। शहर में बदमाशों का खौफ जारी है। आए दिन किसी न किसी राहगीर को वे अपना शिकार बना रहे हैं। एक ऐसी ही घटना भिलाई के इंदिरा गांधी कॉलेज के सामने बीती रात घटी, जिसमें दो बदमाश अपने काम से घर लौट रहे एक पीड़ित को कट्टर मार मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
आरोपितों ने पहले पीड़ित से गुटखा मांगा था और उसके बाद बात करने के लिए मोबाइल मांगा। इसके बाद अपने पास से कटर निकालकर पीड़ित के गाल पर वार किया और मोबाइल लेकर फरार हो गए। शिकायत पर वैशाली नगर पुलिस ने आरोपितों की पतासाजी शुरू की है।
पुलिस के अनुसार ने बाबा दीप सिंह नगर निवासी पीड़ित सहदेव निर्मलकर (34) बीते 29 जुलाई की देर रात को काम से वापस घर जा रहा था। रास्ते में इंदिरा गांधी कालेज वैशाली नगर के सामने दो बदमाशों ने उसे रुकवाया और उससे गुटखा मांगा। पीड़ित ने आरोपितों को अपने पास से गुटखा निकालकर दे दिया और अपने घर की ओर बढ़ा। इसी दौरान आरोपितों ने बात करने के लिए पीड़ित का मोबाइल मांगा। पीड़ित ने अपना मोबाइल भी उन्हें दिया। बात करने के बाद मोबाइल लौटाने के बजाए आरोपितों ने अपने पास से कटर निकालकर पीड़ित के गाल पर वार कर दिया। इसके बाद पीड़ित का मोबाइल लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने अस्पताल में अपना इलाज करवाया और उसके बाद वैशाली नगर थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर उनकी पतासाजी शुरू की है।