bollywood| टेलीविजन जगत का सबसे प्रसिद्ध शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी फिर से री बूट होने वाला है। इस शो के 150 एपिसोड आएंगे। एकता कूपर के इस निर्णय के बाद अब टेलीविजन जगत में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि इस शो से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी फिर से तुलसी के किरदार में आने वाली हैं। फिलहाल क्या स्मृति इस शो में वापसी कर रही है या नहीं इसके बारे में एकता कपूर ने अभी तक कोई आफिशियल एनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन इससे इनकार भी नहीं किया है।
गौरतलब है कि एक इवेंट के दौरान इस सीरियल की निर्माता निर्देशक रह चुकीं एकता कूपर ने कहा है कि क्योंकि सास भी कभी बहु साल 2008 में खत्म हुआ। लेकिन इसके 2000 एपिसोड पूरे होने में 150 एपिसोड बाकी रह गए थे। शो के लिए सबके मन में मौजूद प्यार इसके बाकी 150 एपिसोड पूरा करने के लिए हम सबको एक साथ ले आया है। ये शो इस लायक भी है।
एकता ने स्मृति ईरानी को लेकर हिंट दिया, ‘हम एंटरटेनमेंट में पाॅलिटिक्स लेकर आ रहे हैं और बेहतरीन, एंटरटेनमेंट में राजनेता।’
इससे पहले भी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से जुड़े सूत्रों ने यह इशारा किया था कि शो में स्मृति ईरानी मुख्य भूमिका अदा करेंगी। फिलहाल इस पर स्मृति ईरानी की ओर कुछ भी नहीं कहा गया है।
