नई दिल्ली। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 की दर से कमी की है। इसका फायदा ईएमआई पटा रहे ग्राहकों को मिलने वाला है। इससे उनकीEMI सस्ती हो जाएगी यानि अब आपको सस्ते ब्याज दरों पर लोन मिलेगा और आपका ब्याज सस्ता हो जाएगा। आरबीआई गवर्नर संजय मलहोत्रा ने आज वैश्विक आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे भारतीय ग्राहकों की परेशानी को थोड़ा कम करने के लिए यह निर्णय लिया है।
आम नागरिकों के लिए राहत इसलिए है, क्योंकि आपने जिस भी तरीके का लोन लिया हो चाहे वह होम लोन, कार लोन, पसर्नल लोन, बिजनेस लोन हो सभी में ब्याज कम होगा।
2025 में दो बार कमी
आरबीआई ने आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे भारतीय नागरिकों के लिए इस साल में दो बार रेपो दर में कमी की है। इससे पहले रेपो दर 6.50 % था जो कि पहले 6.25% के स्तर पर आया। अब दूसरी बार रेपो दर कम होने से रेपो रेट का प्रतिशत 6.00% हो गया है।
किसको होगा फायदा
रेपो रेट कम होने का फायदा आपको तभी होगा जब आपकी EMI फिक्स एमाउंट पर लिए गए लोन की जगह फलोटिंग अमाउंट पर होगी। इसके लिए आप यह पहले देखें की आप जो ईएमआई पटा रहे हैं वह राशि फिक्स अमाउंट है या फ्लोटिंग। आप अपने लोन को फिक्स से फ्लोटिंग में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके सिर्फ आपको बैंक को कुछ चार्जेस फीस अदा करने होंगे।
