भिलाई। मोहन नगर थाना क्षेत्र के आदतन गुंडा बदमाश अवतार मरकाम की हत्या के बाद उसके छोटे भाई ने हत्याकांड के मुख्य आरोपित दीपक ठाकुर के छोटे भाई सहित दो लोगों को जान से मारने की कोशिश की। भाई की हत्या का बदला लेने की नीयत से उसने दो लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला किया। हालांकि घटना के शिकार दोनों युवक बच गए। वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है और उसके एक दोस्त की तलाश की जा रही है।
बता दें कि बीते 28 मार्च की रात को जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के ग्राम चिखली में इंदर ढाबा के पास मोहन नगर थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाश अवतार मरकाम की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में कुल छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिसमें चार आरोपित आकाश मजूमदार उर्फ सोना, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान और होरी लाल पटेल उर्फ बाती को घटना के दूसरे दिन ही पकड़ लिया गया था। वहीं हत्याकांड के मुख्य आरोपित दीपक ठाकुर को बुधवार को रूआबांधा बस्ती से गिरफ्तार किया गया। आरोपित दीपक ठाकुर की भागने में मदद करने वाले मुकेश्वर उर्फ राजा साहू को भी गिरफ्तार किया गया था।
अवतार मरकाम की हत्या के दूसरे दिन 29 मार्च को मोहन नगर थाना क्षेत्र के सिकोलाभाठा में दूसरी वारदात हुई थी। जिसमें अवतार मरकाम के छोटे भाई अनुज मरकाम उर्फ जय कुमार ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर मुख्य आरोपित दीपक ठाकुर के भाई सन्नी ठाकुर और प्रीतपाल सिंह नाम के युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। घटना के बाद से दोनों आरोपित फरार थे। जिसमें से पुलिस ने अनुज ठाकुर उर्फ जय को गिरफ्तार किया है। वहीं उसका सहयोगी अभी भी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
