भिलाई। ग्राम मुरमुंदा स्थित मेटाल इस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में चोरी की वारदात हुई है। किसी अज्ञात आरोपित ने कंपनी से 25 नग लोहे का प्लेट चोरी कर लिया। जिसकी कीमत 40 हजार रुपये आकी गई है। शिकायत पर नंदिनी पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।पुलिस ने बताया कि कुरुद रोड कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड जामुल निवासी शिकायतकर्ता गुलाबचंद मौर्या ने कंपनी में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता उक्त कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता है। कंपनी में लोहे का जाब बनाया जाता है। 29 मार्च की शाम को कंपनी के सभी कर्मचारी अपने घर चले गए थे। अगले दिन वे लोग फिर से कंपनी पहुंचे तो वहां से लोहे के 25 नग प्लेट गायब थे। एक प्लेट का वजन करीब 100 से 110 किलोग्राम के आसपास था। कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर उसमें चार आरोपित मुंह पर कपड़ा बांधे हुए कंपनी में चोर करते हुए नजर आए हैं। जिसके आधार पर नंदिनी पुलिस ने आरोपितों की पतासाजी शुरू की है।
