नई दिल्ली। संसद में बुधवार को वक्फ बिल बोर्ड विधेयक के लिए वोटिंग की जाएगी। एनडीए पार्टी द्वारा मंगलवार को अपने सभी सांसदों को इस विधेयक की वोटिंग में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया गया है। इसे संसद का महत्वपूर्ण कार्य बताते हुए सांसदों को लोकसभा में उपस्थित होेने को कहा है। जेडीयू और टीडीयू पर निर्भर सरकार के पास भाजपा के 240 सांसद हैं। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजिजू ने कहा है कि भाजपा को अपने सभी सहयोगी दलों के साथ कुछ विपक्षी पार्टियों को समर्थन प्राप्त है। अब बुधवार को ही यह पता चल पाएगा कि विधेयक को लेकर कितने सांसद अपना समर्थन जताते हैं!

विपक्ष इस विधेयक पर चर्चा के लिए 12 घंटे के समय का मांग रही है। लेकिन संसदीय कार्य समिति इतना समय आवंटित नहीं कर सकती, क्योंकि उसे अन्य विषयों के कार्य निपटाने हैं। ऐसे में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजिजू ने बताया कि कुछ इस चर्चा के लिए 4 से 5 घंटे की चर्चा चाहते हैं तो विपक्ष 12 घंटे की चर्चा के लिए अड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 12 बजे निचले सदन में प्रश्नकाल समाप्त होते ही विधेयक पर चर्चा शुरु की जाएगी। इसके लिए 8 घंटे का समय आवंटित किया गया। उन्होंने बैठक में विपक्ष के वाॅकआउट करने पर आश्चर्य जाहिर किया। उन्होंने कहा कि कुछ दल चर्चा से बचने के लिए बहाने बना रहे हैं।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *