डेस्क न्यूज। चैट जीपीटी की नई इमेज जनरेशन फीचर गुबली आर्ट की मांग ने चैट जीपीटी को पूरी तरह से थका दिया है। जापान के प्रसिद्ध इमेज एनिमेशन स्टूडियो गुबली से इमेज बनाने का क्रेज लोगों में ऐसा जागा की चैट जीपीटी स्लो हो गया। ओपन एआई का रेगुलर ए आई चैट जीपीटी पिछले शनिवार, रविवार को क्रैश हो गया था। इसके चलते चैट जीपीटी की टीम को इसके लिए खेद व्यक्त भी करना पड़ा था।
1 अप्रैल मंगलवार को भी कई यूजर्स को इसके स्लो वर्क और एरर का सामना करना पड़ रहा था। इसकी वजह स्टाइल इमेज जनरेशन स्टूडियो गुबली को बताया जा रहा है। लोगों में इसकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा हो गई है कि लोग ज्यादा से ज्यादा पिक्चर्स बनाने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं अंतत चैट जीपीटी सभी लोगों की जरूरतों को एक साथ पूरा करने में असमर्थ नजर आ रही है।
लोगों द्वारा जरूरत से ज्यादा मांग के चलते इसके द्वारा मैसेज भेजा जा रहा है कि क्षमा करें। कृपया थोड़ी देर बाद फिर से प्रयास करें।
सिर्फ तीन इमेज
फ्री यूजर्स एक दिन में अब आप चैट जीपीटी पर बस 3 इमेज ही बना सकते हैं। इसके बाद कोई भी गुबली आर्ट बनाने के लिए आपको 18 घंटे 24 मिनट तक इंतजार करना पड़ेगा। इसके अलावा जिन पेड यूजर्स जिन्होंने इसके लिए कुछ शुल्क अदा किए हैं, उनके लिए कोई लिमिट नहीं है।
