नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने दिल्ली सरकार से नवरात्रि और ईद के अवसर पर सभी दुकानों में नेम प्लेट लगवाने की अपील की है। उनके द्वारा दिल्ली सरकार को इसके लिए एक पत्र लिखा गया है जो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। विधायक का मानना है कि अगर दिल्ली सरकार इस नियम को लागू करती है तो दिल्ली में साम्प्रदायिक सौहाद्र, भाईचारे और वस्तुओं की पवित्रता, पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।
तरविंदर सिंह मारवाह ने अपने पत्र में लिखा, ‘जैसे-जैसे नवरात्रि और ईद नजदीक आ रही है, यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि उत्सव आपसी सम्मान और सद्भाव के साथ मनाए जाएं। मैं दिल्ली सरकार कार्यालय से अनुरोध करता हूं कि वह दिल्ली भर के दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों के सामने नाम प्लेट लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करें। इससे नागरिकों को पवित्र वस्तुओं की खरीदारी करते समय चॉइस रखने, अपने अनुष्ठानों और मान्यताओं की पवित्रता बनाए रखने में मदद मिलेगी।’

उन्होंने लिखा, ‘यह कदम पारदर्शिता और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देगा। आपका हस्तक्षेप सुचारू उत्सव सुनिश्चित करने और गलतफहमी को रोकने में मदद करेगा।’

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *