(कटरा)| वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड इस साल के फरवरी से ही भक्तों को खूबसूरत सेवा उपहार दे चुकी है। अब से तीर्थयात्रियों को प्रसाद की होम डिलीवरी कराई जाएगी। फरवरी महीने से ही बुजुर्गों और दिव्यांग तीर्थयात्रियों को हेलीकाप्टर सुविधा में विशेष कोटा दिया जा रहा है। इसके अलावा निशुल्क बैटरी सुविधा भी दी जा रही है।
इन सभी सुविधाओं को देख यहां दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालु काफी खुश हैं। यहां दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि रोपवे सुविधाआ और बुजुर्ग, दिव्यांगों की उत्तम व्यवस्था से उनका पूरा परिवार एक साथ माॅ वैष्णो देवी के दर्शन कर पा रहा है। लोगों का कहना है कि इससे पहले उन्हें अपने घर के बुजुर्गों को घर पर ही छोड़ना पड़ता था, लेकिन इस व्यवस्था से दर्शन करना आसान हो गया है। ऐसे व्यक्ति जो पैदल यात्रा में असमर्थ हैं रोपवे के जरिए वह भी माॅं के दर्शन आसानी से कर पा रहे हैं।
इन्ही सेवाओं और नवरात्रि की व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में श्राइन बोर्ड द्वारा बैठक आयोजित की गई थी। इसमें मंदिर की नवरात्रि को लेकर जारी विभिन्न सेवाओं की समीक्षा की गई। इसके साथ ही मंदिर के विभिन्न नियमों सुविधाओं को लेकर विशेष निर्णय लिए गए। बैठक में बताया गया कि माता के प्रसाद की होम डिलीवरी के लिए आॅनलाइन बुकिंग की जा रही है। बैठक में बताया गया कि आवास, विश्राम और लंगर सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर पानी एवं जलपान, रेस्ट हाउस की भी व्यवस्थाएं बढ़ाई जाएंगी
नवरात्रि पर रोजाना 44 हजार से अधिक यात्री दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों भक्तों की बढ़ती संख्या को लेकर यह निर्णय लिया गया है। नवरात्रि के पहले दिन से ही भवन में अटका आरती और अर्धकुवंारी में गर्भपूजन आरती का आयोजन किया जा रहा है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष अंशुल गर्ग ने बताया कि दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए यह सेवा की बुकिंग आॅन लाइन भी कराई जा सकेगी। बोर्ड द्वारा 6 लंगर लगाए गए हैं जिसमें 50 हजार श्रद्धालुओं के खाने की व्यवस्था की जा रही है। स्काई वाॅक में रूकने की व्यवस्थाएं भी बढ़ाई जा रही है। दो दिनों में 44 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। आने वाले दिनों में यह संख्या 1 लाख तक जा सकती है। पिछली नवरात्रि में करीब 94 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे इसी के चलते व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जा रहा है।
