दुर्ग। ग्राम निकुम में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 5 मार्च बुधवार को रामलीला मैदान सिद्धपीठ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण बाजार चौक निकुम में किया गया। मुख्य अतिथि संत श्री माता जी जय शक्ति आश्रम निकुम थे। शपथ ग्रहण समारोह में कई पंच अनुपस्थित थे। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में करीब दर्जन भर पंच नदारद है। ऐसे में कैसे होगा गांव का विकास? आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बाद सचिव द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच भागवत राम पटेल को शपथ दिलाते हुए उन्हें पद ग्रहण कराया गया।
आयोजन स्थल हनुमान मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की उपस्थिति में सरपंच भागवत राम पटेल, पंच वार्ड 1 भारती पटेल, वार्ड 2 लोकेश कुमार देशमुख, वार्ड 3 पंच गौरी बाई यादव, वार्ड 5 पंच पद्मनी देशलहरे, वार्ड 8 पंच डोमनलाल साहू, वार्ड 12 पंच चेवेन्द्र कुमार साहू, वार्ड 16 पंच लुमेश्वरी बेलचंदन, वार्ड 18 पंच ढाल सिंह भारती और वार्ड 19 पंच मंजुषा मेश्राम को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण करने के पश्चात सरपंच भागवत राम पटेल ने सभी पंचों से गांव के विकास में सहयोग की बात कही। साथ ही उन्हेंने ग्रामीणों से गांव को स्वच्छ बनाए रखने, किसी प्रकार का अवैध कार्य न करने और किसी भी ग्रामीण को कोई परेशानी हो तो उसके लिए 24 घंटे उपलब्ध रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऑफिस हो या उनके घर हो, ग्रामीण किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकते हैं। बंटेंगे तो कटेंगे, इसलिए सभी मिलकर गांव का विकास करेंगे। मंच संचालन संजू यादव ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में डॉ. बालमुकुद देवांगन पूर्व विधायक खेरथा, माधव प्रसाद देशमुख पूर्व जिला पंचायत सभापति दुर्ग, पंचराम देशमुख पूर्व अध्यक्ष शास.उ.मा. विद्यालय निकुम, ताराकुमार शर्मा पूर्व विधायक प्रतिनिधि खेरथा, चिमन लाल देशमुख पूर्व विधायक प्रतिनिधि खेरथा, प्यारे लाल देशमुख कवि एवं गीतकार, निकुम के पूर्व सरपंच श्रीमती मुक्ति सुधाकर, भुपेन्द्र बेलचंदन पूर्व जनपद सदस्य तिरगा, भुवन लाल देशमुख सरपंच आलबरस, नंद कुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत खाड़ा, नेमीन बाई बंजारे सरपंच ग्राम भोथली, उत्तम साहू सरपंच ग्राम खुरसुल, लिलावती देशमुख जनपद सदस्य दुर्ग, पूर्व जनपद सदस्य रुपेश कुमार देशमुख, पं. भानुप्रताप शर्मा, पं. भावेश कुमार पांडे, पं. अजय कुमार शर्मा, अंडा थाना के उपनिरीक्षक श्री साहू, पितांबर लाल यादव, बीर सिंह साहू, राजेन्द्र कुमार साहू, उत्तर कुमार यादव, पंचराम धनकर, उत्तम धनकर, रमेश कुमार मेश्राम, रोमेश यादव, रोशल कुमार देशमुख, मुन्ना देशमुख सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह में अनुपस्थित पंचग्राम पंचायत निकुम में एक सरपंच और 20 पंच निर्वाचित हुए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में 11 पंच अनुपस्थित थे। इसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे। इस विषय में ग्रामीणों का कहना है कि अभी-अभी सभी निर्वाचित होकर आए हैं। ग्रामीणों ने अपने चेहते पंच प्रत्याशियों को अपना महत्वपूर्ण वोट देकर विजयी बनाया। पंचायत का काम अभी शुरू भी नहीं हुआ। इस विशाल शपथ ग्रहण समारोह में 11 पंच अनुपस्थित है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनके वार्ड और गांव का विकास कैसे होगा। सरपंच भागवत राम पटेल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में वार्ड 4 पंच सरोज बाई साहू, वार्ड 6 पंच आशा बघेल, वार्ड 7 पंच यशोदा बाई, वार्ड 9 पंच गंगा बाई साहू, वार्ड 10 पंच बसंती बाई साहू, वार्ड 11 पंच गोपेन्द्र कुमार साहू, वार्ड 13 पंच महेश्वरी बेलचंदन, वार्ड 14 पंच मंजू साहू, वार्ड 15 पंच नीरा बाई, वार्ड 17 पंच सुरेखा और वार्ड 20 के पंच राजेश साहू नदारद थे।
सरपंच ने ली पंचों की क्लास, कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं
आयोजन के पूर्व सरपंच भागवत राम पटेल ने मौजूद पंचों की बैठक ली। सरपंच ने सभी पंचों से कहा कि पंचायती कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं। जब बैठक आयोजित की जाएगी तो सभी पंचों को समय पर पंचायत भवन पहुंचना होगा। ऐसा नहीं करने और कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सभी पंचों पर कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीण आप सभी को पंचायत प्रतिनिधी के रूप में चुना है। इसलिए जिम्मेदारी से कार्य करें।
