देशवासियों में जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूकता और विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से 7 मार्च को देशभर में जन औषधि दिवस मनाया गया

भिलाई। जन औषधि दिवस पर शुक्रवार को नेहरू नगर भिलाई के भेलवा तालाब गार्डन में सुबह 7 से 9 बजे तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। नगर निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पांडे एवं औषधि निरीक्षक ईश्वरी नारायण सिंह की उपस्थिति में बीपी, शुगर और थायराइड की निःशुल्क जांच करते हुए जनऔषधि की गुणवत्ता और कम कीमतों की जानकारी दी गई।

बता दें कि आज भिलाई के समस्त जनऔषधि केंद्र संचालकों ने भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जगह जगह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। लोगों को जेनेरिक दवाओं की गुणवत्ता की सही जानकारी से अवगत कराया गया। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में भिलाई क्षेत्र के जनऔषधि संचालक डोमेंद्र कुर्रे, सुबीर खंडेलवाल, बिप्लब हलधर, टिकेश्वर साहू, जीतुराम साहू, आदित्य गायकवाड़, प्रीतम साहू, अभिषेक कुर्रे ने सहयोग दिया। नगर निगम भिलाई के अजय शुक्ला क्षेत्र के वरिष्ठजन प्रकाश गोलछा, आदित्य गुप्ता, दिनेश सिंघल, कांतिलाल शर्मा, विकास अग्रवाल आदि के साथ सैकड़ों लोगो ने शिविर का लाभ उठाया।

शंकराचार्य कॉलेज में भी आयोजन

बता दें कि 06 मार्च को औषधि निरीक्षक ईश्वरी नारायण सिंह द्वारा जिला नोडल अधिकारी डा. राजेंद्र खंडेलवाल एवं प्रिंसिपल डा स्वर्णाली पाल की उपस्थिति में फार्मेसी कॉलेज, श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई में जन औषधि दिवस पर जन औषधि के महत्व पर व्याख्यान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *