डेस्क न्यूज (खबरdb24)। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया। वहीं, न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
रविवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। लेकिन इस खिताबी मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है? क्या रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीत पाएगी? दरअसल, वनडे फॉर्मेट में भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या कहते हैं? दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड बताते हैं कि वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है।
यहां करें गौर
अब तक वनडे फॉर्मेट में भारत और न्यूजीलैंड का 119 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 61 बार हराया है। जबकि न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 50 बार हराया है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 7 मैच बिना किसी रिजल्ट के खत्म हुए हैं। पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैच में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ। इस मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड का 2 बार आमना-सामना हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था।
