भिलाई। नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भिलाई के लाल ने एक बार फिर परचम लहराया है। दिव्यांग वर्ग में अशवन सोनवानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
बता दें कि नेशनल बॉडी बिल्डिंग एसोशिएशन के तत्वाधान में तिरुवनलूर क्लासिक ओपन नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। 29 से 30 मार्च को चेन्नई के एएम जैन कॉलेज में आयोजित तिरुवनलूर क्लासिक ओपन नेशनल बॉडीबिल्डिंग जूनियर वर्ग सीनियर वर्ग मास्टर एवं दिव्यांग वर्ग की प्रतियोगिता में अशवन कुमार सोनवानी ने स्टार कैटिगरी दिव्यांग वर्ग में ओपन नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दिव्यांग वर्ग में अशवन कुमार सोनवानी कई बार मिस्टर इंडिया का किताब अपने नाम किया है। अशवन सोनवानी पहले कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। छत्तीसगढ़ राज्य खेल एवं युवा कल्याण विभाग से अशवन कुमार सोनवानी को खेल का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार शाहीद राजीव पांडे पुरस्कार से माननीय मुख्यमंत्री से सम्मानित किया जा चुका है।
इस उपलब्धि पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कलेक्टर, नगर पालिका निगम भिलाई के आयुक्त, व समाज कल्याण विभाग दुर्ग के संचालक और नीतू श्रीवास्तव आदि ने खुशी जाहिर की है।
