भिलाई। नाबालिग को बहला फुसलाकर भाग ले जाने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने इस दौरान नाबालिग के साथ कई बार गलत काम भी किया। पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि पतासाजी के दौरान अपहृत बालिका एवं आरोपी के ग्राम राखी पाटन में होने की सूचना पर पुलिस टीम रवाना कर अपहृत बालिका एवं आरोपी तरूण कौशिक 31 वर्ष निवासी ग्राम राखी पाटन को बरामद किया गया। पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि आरोपी तरूण कौशिक ने शादी का झांसा दिया था। आरोपी द्वारा इस दौरान जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 87, 64(2)(एम) बीएनएस, 04, 06 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
