नई दिल्ली (एजेंसी)। अमेरिका के व्हाइट हाउस में शुक्रवार को राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की की तीखी बहस हो गई थी। इस बहस के नफा-नुकसान भुनाने के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के तेवर अब नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस बहस के बाद अब अफसोस जताया है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘यह विवाद दोनों पक्षों के लिए अच्छा नहीं था और उन्हें भरोसा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके संबंधों को अभी भी बचाया जा सकता है। उन्होंने इस बात को लेकर खेद भी जताया।’
मुझे पछतावा है
फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या उन्हें आज की घटना पर पछतावा है, इस पर जेलेंस्की ने कहा, ‘हां, मुझे लगता है कि यह अच्छा नहीं था। मुझे इसके लिए खेद है। हम चाहते हैं कि ट्रंप हमारे पक्ष में ज्यादा खड़े हों।’ उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि हम अमेरिका में अपने महान साझेदारों को खो दें।’
चाहिए स्थायी शांति
रूस के साथ युद्ध खत्म करने के ट्रंप के दावे पर जेलेंस्की ने कहा, ‘कोई भी यूक्रेनी इस युद्ध को खत्म करने की इच्छा से अधिक कुछ नहीं चाहता है, लेकिन हम सिर्फ स्थायी शांति चाहते हैं।
नहीं भुलाया जा सकता रूस का बर्ताव
उन्होंने कहा, ‘ट्रंप दावा करते हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 3 साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें यह समझना होगा कि यूक्रेन रूस के प्रति अपनी सोच को इतनी जल्द नहीं बदल सकता है।’
अमेरिका का धन्यवाद
ट्रंप के साथ तकरार के बाद जेलेंस्क ने एक्स पर एक पोस्ट किया, ‘धन्यवाद अमेरिका। धन्यवाद आपके समर्थन के लिए। धन्यवाद इस यात्रा के लिए। धन्यवाद अमेरिकी राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी जनता। यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की आवश्यकता है और हम ठीक उसी दिशा में काम कर रहे हैं।’
