नई दिल्ली (एजेंसी)। यूट्यूब अपनी विज्ञापन प्रणाली को लेकर जल्द ही कुछ बड़ा करने वाली है। इससे व्यूवर्स का यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा। 12 मई से आपको यूट्यूब पर नया बदलाव देखने को मिल जाएगा। जल्द ही अब यूट्यूब वीडियो में डायलॉग या सीन के बीच में आने वाले ऐड्स का प्रसारण बंद करने वाली है। यूट्यूब अब नैचुरल ब्रेकप्वाइंट में ऐड्स को प्लेट करेगी। इससे वीडियो देखने के दौरान यूजर्स को कभी भी आ जाने वाले ऐड्स परेशान नहीं करेंगे। मई से नैचुरल ब्रेकप्वाइंट पर ही ऐड्स नजर आएंगे।
अभी तक आप कोई भी वीडियो देखते थे तो बीच में कभी भी और कहीं भी ऐड्स आना शुरू हो जाता था, लेकिन कंपनी इसे बदल रही है। यूट्यूब अब किसी सीन या डायलॉग के बीच ऐड्स नहीं दिखाएगा।
वीडियोे प्रसारण के बीच आने वाले ऐड्स की वजह से यूट्यूब पर वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस खराब हो रहा था। कंपनी के मुताबिक, इस बदलाव से वीडियो पर व्यूज ज्यादा आएंगे।
