मुंबई। मीशो के सीईओ एवं सहसंस्थापक विदित आत्रेय अब अरबपति बन गए हैं। उनकी संपत्ति में यह इजाफा आॅनलाइन कंपनी के शेयर बाजार में लिस्टिंग और कंपनी के शेयरों में हो रही बढ़त की वजह से हुआ है। जानकारी के अनुसार, 42.25 करोड़ शेयरों के साथ विदित की कंपनी में 11.10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उनकी संपत्ति अब 9128 करोड़ रुपए आंकी गई है। मीसो का शेयर शेयर बाजार 111 रुपए के आईपीओं के साथ लिस्ट हुआ था।

मीशो कभी एक लोकल फैशन डिलीवरी एप हुआ करती थी। जिसकी कहानी गुजरात के बुटीक चला रही महिलाओं से जुड़ी हुई है। लोकल को ब्रांड बनाने की इस कला मीशों को एक ऐप से आज देश की बड़ी और पसंदीदा और बजट फ्रेंडली आॅनलाइन साइट बना दिया। विदित आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनयरिंग में पढ़ाई किए हुए हैं। 2012 में आईटीसी में कार्य कर चुके हैं।

#Meesho

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *