दुर्ग। आईसीएआई भिलाई ने न्यूली क्वालिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट युवाओं का सम्मान किया। ए रोडमैप टू ग्रोथ के नाम से चार्टर्ड अकांउटेंट युवाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को उद्योग जगत के विभिन्न मापदंडों, विकासात्मक विकल्पों, प्रोफेसनल अभ्यासों के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सीए प्रदीप पाल पूर्व चेयरमैन आईसीएआई भिलाई द्वारा युवाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में 31 नए युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान किया गया। इस दौरान ग्राम जेवरा सिरसा दुर्ग से स्वपनील (आकांक्षा) गौतम को सम्मानित किया गया। वह इसी वर्ष सीए की परीक्षा पास कर नई युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट बनी हैं। उनका गुरुग्राम के प्रतिष्ठित कंपनी में भी बतौर सीए चयन हो गया।स्वपनील बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रही हैं। वह सतीश गौतम और सुनीता गौतम की सुपुत्री हैं। उनके उज्जवल भविष्य के लिए पूरे परिवार ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं एवं आशीष दिया है।

