नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए ‘शीशमहल’ वाले बयान पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है। केजरीवाल ने कहा कि 2700 करोड़ के घर में रहने वाले के मुंह से शीशमहल की बात अच्छी नहीं लगती। उन्होंने कहा कि ‘आपदा’ दिल्ली में नहीं भाजपा में है ।
ग़ौरतलब हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अशोक विहार में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को घेरते हुए इसे ‘आपदा’ सरकार बताकर जोरदार हमला बोला। मोदी ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली बीते 10 वर्षों से एक बड़ी ‘आपदा’ से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया। इसके बाद शराब ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूलों में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला, भर्ती में घोटाला। दिल्लीवालों ने अब ठान लिया है कि ‘आपदा को नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने हैं, लेकिन चुनाव से पहले सियासी दलों में वार-प्रहार तेज हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने चुनावी वादों की झड़ी लगा दी है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली को 4500 करोड़ रुपये की कई विकास योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। भाजपा को इन योजनाओं से चुनाव में फायदा होने की उम्मीद है। बता दें कि, इससे पहले अरविंद केजरीवाल भी दिल्लीवालों के लिए कई चुनावी वादे कर चुके हैं। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) जहां चौथी बार सत्ता में आने का प्रयास कर रही है, वहीं भाजपा 27 साल का सूखा खत्म करने और कांग्रेस अपना वजूद बचाने की जुगत में लगी हैं। हालांकि, अभी तक दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ‘आप’ ने सबसे पहले दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने 47 उम्मीदवारों के नामों वाली अपनी दो लिस्ट जारी कर दी हैं। भाजपा ने जहां अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया, माना जा रहा है कि भाजपा भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।
