नई दिल्ली (एजेंसी)। सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट के इनिशियल पब्लिक आफरिंग (आईपीओ) को पेशकश के दूसरे दिन गुरुवार तक 1.53 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती शेयर बिक्री में 75,67,56,757 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,15,74,96,150 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के हिस्से को 3.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 1.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 48 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।।
Investorgain.com के मुताबिक, विशाल मेगा मार्ट आईपीओ ग्रे मार्केट में 17 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 95 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी कि लिस्टिंग पर यह शेयर 22% तक का रिटर्न दे सकता है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर 18 दिसंबर को लिस्ट होंगे।
विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का मोस्ट अवेटेड आईपीओ 13 दिसंबर को बंद होगा। निर्गम के लिए प्राइस बैंड 74-78 रुपये प्रति शेयर है। विशाल मेगा मार्ट ने मंगलवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से 2,400 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर्स केदार कैपिटल की अगुवाई वाली समयत सर्विसेज एलएलपी द्वारा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। इसमें कोई नया इक्विटी शेयर नहीं पेश किया गया है। वर्तमान में, समयात सर्विसेज एलएलपी के पास गुरुग्राम स्थित इस प्रमुख सुपरमार्केट कंपनी में 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। विशाल मेगा मार्ट के 30 जून 2024 तक समूचे भारत में 626 सक्रिय स्टोर थे। साथ ही इसकी एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट है