नई दिल्ली (एजेंसी)। रेलवे बोर्ड अपने यात्रियों को नए साल में तोहफ़ा देने वाली है। रेलवे बोर्ड ने पैसेंजर और लोकल ट्रेन के किराए में एक तिहाई की कमी करने का फैसला लिया है। इस बदलाव के साथ ही नजदीक रेलवे स्टेशनों का टिकट 10 रुपए का हो जाएगा। यह किराया डेमू, मेमू और पैसेंजर ट्रेनों पर लागू होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, पैसेंजर और लोकल ट्रेनों में नया किराया 1 जनवरी 2025 से लागू किया जाएगा। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, बीते सप्ताह 167 पैसेंजर ट्रेनों के किराया कम करने के आदेश जारी किए गए थे। कोविड के बाद यह कदम उठाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, कुछ पैसेंजर और लोकर ट्रेनों के किराए पहले ही कम किए जा चुके हैं। बाकी सभी पैसेंजर, डेमू और मेमू ट्रेनों के किराया भी अब कम कर दिया जाएगा। यह कमी तीन गुणा तक की होगी।
रेलवे ने 2020 में कोविड महामारी के दौरान पैसेंजर ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस में चलाने का आदेश दिया था और उनका किराया बढ़ा दिया था, जो न्यूनतम किराया 10 रुपए था उसे बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया था। हालात सामान्य होने पर इसमें कमी लाई गई और कुछ रेलवे रूट पर किराया भी कम किया गया था। चार साल के बाद रेलवे बोर्ड फिर से सभी लोकल और पैसेंजर ट्रेनों के किराए में कमी कर रहा है।