नई दिल्ली (एजेंसी)। गूगल ने 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों की लिस्ट जारी कर दी है। इस साल जिन दो एक्ट्रेस को दुनियाभर के लोग गूगल पर सर्च करते रहे, वो हैं, निमरत कौर और हिना खान। गूगल पर हर सेकंड लोग कुछ न कुछ सर्च करते रहते हैं। इसमें फिल्में, लोग, सीरीज और मैच समेत कई चीजें शामिल हैं। गूगल साल के एंड में कैटेगरी वाइस अलग-अलग लिस्ट जारी करता है। 2024 की लिस्ट भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म ‘स्त्री 2’ बनी, तो वहीं दूसरी ओर दुनियाभर में जिन 10 लोगों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है, उसमें दो बॉलीवुड एक्ट्रेस शामिल हैं। दोनों ऐक्ट्रेस ने मोस्ट सर्च टॉप 10 ग्लोबल पर्सनालिटी में जगह बना ली है। दोनों ही इस साल खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं। जहां हिना खान अपनी बीमारी कैंसर की वजह से सर्च होती रहीं, तो निमरत कौर को सर्च करने की वजह अभिषेक बच्चन बने। हिना जहां अपनी बीमारी ब्रेस्ट कैंसर की वजह से सुर्ख़ियों में रहीं वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर नाम अभिषेक बच्चन से जुड़ रहा है। ऐसी अफवाहें थीं कि दोनों डेट कर रहे हैं। वहीं रेडिट पर तो लोग यहां तक कहने लगे थे कि निमरत की वजह से वो ऐश्वर्या राय को छोड़ रहे हैं।हालांकि, दोनों की तरफ से इस अफवाह पर कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है।