नई दिल्ली (एजेंसी)|अगर आप भी हवाई यात्रा करते हैं और एयरपोर्ट में मिलने वाले महंगे खाने की वजह से आप वहां कुछ खा नहीं पाते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि भारत सरकार हवाई यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों के लिए सस्ते खान-पान की व्यवस्था करने जा रही हैै।
एयरपोर्ट पर यात्रियों के बजट के अनुकूल स्नैक्स, चाय, कॉफी और पानी मिलेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हवाई की यात्रा को अधिक किफायती बनाने पर काम चल रहा है। अब सरकार एयरपोर्ट पर ‘कियोस्क’ सेवा लॉन्च करेगी जो पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा संचालित हवाई अड्डों पर उपलब्ध होंगे। सर्विस को फिर पूरे भारत में सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर विस्तार करने की योजना हैै। इसके तहत एयरपोर्ट में अब सस्ती कीमतों पर चाय, कॉफी, स्नैक्स और पानी जैसे आवश्यक जलपान मिलेंगे।
दिव्यांगों को मिलेगा रोजगार
कियोस्क सेवा संचालन करने का अधिकार केवल दिव्यांग महिलाओं और पुरुषों को दिए जाएंगे। जिससे अधिक सुलभ कार्यबल सुनिश्चित होगा। सूत्रों का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के लिए हवाई यात्रा को अधिक आरामदायक और किफायती बनाना है। एयरपोर्ट पर साथ ही उन लोगों के लिए रोजगार पैदा करना है जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।
महंगाई हमेशा चर्चा में रही
एयरपोर्ट पर महंगे खाने की चर्चा हमेशा होती रहती है। संसद में भी ये मामला उठ चुका है। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम भी सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि उन्हें अभी पता चला है कि कोलकाता एयरपोर्ट पर गर्म पानी और टी बैग से बनी चाय की कीमत 340 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *