नई दिल्ली (एजेंसी)। अडानी ग्रुप के नाक में दम करने वाली कंपनी हिंडनबर्ग बंद हो रही है। इस खबर के फैलते ही भारतीय शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के शेयर लंबी छलांग लगा रहे हैं। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने अपने कामकाज को बंद करने का फैसला किया है। हिंडनबर्ग ने 2023 में भारतीय अरबपति गौतम अडानी की कंपनियों के खिलाफ नेगेटिव रिपोर्ट जारी की थी। इन रिपोर्ट्स के आने के बाद शेयर बाजार में अडानी की कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। वही अडानी ग्रुप ने हमेशा ही हिंडनबर्ग के आरोपों को खारिज किया हैं।
अडानी ग्रुप के खिलाफ आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बारे शुरुआती दौर में गौतम अडानी को नुकसान उठाना पड़ा था, जिसकी भरपाई कंपनी आजतक कर रहा है।
लंबे समय से हो रही थी प्लानिंग
हिंडनबर्ग फर्म के संस्थापक नैट एंडरसन ने अपनी फर्म को बंद करने के फैसले पर कहा कि हिंडनबर्ग ने अपने टारगेट पूरे कर लिए हैं। हिंडनबर्ग को बंद करने की प्लानिंग काफी समय से चल रही थी, जिसमें हमें एक पोंजी स्कीम की जांच पूरी करनी थी।
इससे पहले भी नैट एंडरसन ने एक्स में एक भावुक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी थी और लिखा था, ‘अपनी ज्यादातर नौकरियों में मैं एक अच्छा कर्मचारी था, लेकिन ज्यादातर समय मेरी अनदेखी की जाती थी, मुझे चालाकी नहीं आती, जब मैंने ये काम शुरू किया था तब मेरे पास इतने पैसे नहीं थे। नौकरी छोड़ने के बाद मुझपर लगे 3 मुकदमों में मेरे बचे पैसे सेविंग भी खत्म हो गईं। उस समय अगर मुझे वल्र्ड फेमस व्हिसलब्लोअर वकील ब्रायन वुड का साथ न मिलता तो मैं पहली सीढ़ी पर ही फेल हो जाता। मैं छोटे बच्चे की तरह डरा हुआ था, लेकिन ये भी जानता था कि अगर आगे नहीं बढ़ा तो टूट जाऊंगा। मेरे पास ऑप्शन आगे बढ़ने का ही था। ’
व्यक्तिगत फैसला कोई डर नहीं
उन्होने कहा कि ये फैसला उनका व्यक्तिगत फैसला है, वो जो करना चाहते थे वो उन्होंने कर दिखाया। कंपनी बंद करने के पीछे उनका कोई खास मकसद नहीं है, या कोई खतरा, कोई हेल्थ इश्यू नहीं है।”

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *