रायपुर (एजेंसी)। बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी अभियान के बीच दक्षिण बीजापुर के जंगल में सुबह करीब नौ बजे से गोलीबारी शुरू हुई है जो अभी भी जारी है। सूत्रों के मुताबि 2 से 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुजारी कांकेर जंगल में चल रही इस गोलाबारी में सीआरपीएफ के करीबन 1200 से 1500 जवान शामिल हैं। इस अभियान में कई बड़े नक्सली नेताओं के भी घेरे में आने की बात कही जा रही है।
अभियान में शामिल अधिकारियों के अनुसार, तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के कर्मी, सीआरपीएफ की विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) की पांच बटालियन और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की 229वीं बटालियन ऑपरेशन में शामिल हैं।
12 जनवरी को बीजापुर के मद्देड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत पांच नक्सली मारे गये थे। पिछले दिनों सुरक्षाबलों पर हमले में नक्सलियों ने बीजापुर जिले में 60 से 70 किलोग्राम वजन वाले एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण का उपयोग करके एक वाहन को उड़ा दिया, जिसमें आठ सुरक्षाकर्मी और उनके नागरिक चालक की मौत हो गई थी।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *