दुर्ग। कर्नाटक के राज्य औषधि नियंत्रक उमेश एस को निलंबित कर दिया गया है। गुरुवार को निलंबन के विरोध में ड्रग्स कंन्ट्रोल ऑफिसर (इंडिया) वेल्फेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा काला बैज पहनकर प्रदर्शन किया गया।
बता दें कि कर्नाटक सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला। 5 दिसंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया था। इसी के तहत दुर्ग जिले के औषधि नियंत्रक विभाग के सभी अफसरों ने काला बैज लगाकर अपने कर्तव्य का आज निर्वहन किए। कर्नाटक सरकार द्वारा की गई इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताया जा रहा है। वहीं निष्पक्ष जांच की मांग भी की जा रही है।