एजेंसी (डेस्क न्यूज)।
अभिने़त्री नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी की वजह से नरगिस फाखरी चर्चा में हैं। दरअसल, खबर आ रही है कि आलिया को न्यूयॉर्क पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि अभी तक उनके आरोप साबित नहीं हुए है, लेकिन फिलहाल वो रिमांड पर हैं और उनके केस में 9 दिसंबर को सुनवाई की जाएगी।
नरगिस फाखरी की बहन आलिया न्यूयॉर्क के क्वींस में रहती हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक, 43 साल की आलिया 35 साल के एडवर्ड जैकब्स नाम के व्यक्ति के साथ रिश्ते में थीं, लेकिन पिछले साल ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। आलिया और नरगिस के परिवार की बात करें तो, उनके माता-पिता उनके बचपन में ही अलग हो गए थे। उनके पिता का नाम मोहम्मद फाखरी था जो कि एक पाकिस्तानी थे, वहीं उनकी मां मैरी चेक रिपब्लिक की हैं।
माता-पिता के तलाक हो जाने के कुछ वक्त बाद ही नरगिस और आलिया के पिता की डेथ हो गई। आलिया पर हाल ही में लगे आरोपों के बारे में जब उनकी मां से बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा है कि आलिया किसी की हत्या कर सकती हैं, आलिया एक ऐसी इंसान थी जो सभी की परवाह करती थी और सभी की मदद करने की कोशिश करती थी। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि आलिया कुछ वक्त पहले से दांतों की परेशानी से जूझ रही है, जिसके बाद से ही उन्हें ओपियोइड (ड्रग्स) की लत लग गई थी।’
आलिया पर लगे आरोप के मुताबिक, 2 नवंबर को आलिया जैकब्स के गैराज पहुंची, जहां उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि आज तुम सब मरने वाले हो। जैकब्स गैराज में अपनी दोस्त अनास्तासिया एटिएन के साथ था जहां से धमकी देते हुए आलिया को उनके एक पड़ोसी ने देख लिया था, उसने कोर्ट में बताया कि इतना कहने के बाद उसने दो मंजिला गैराज में आग लगा दी। जैकब्स की मां ने कोर्ट के सामने बताया कि जैकब्स और आलिया का रिश्ता एक साल पहले खत्म हो गया था, लेकिन आलिया इस बाद को बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। अभी तक इस मामले में नरगिस का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि नरगिस फिल्म ‘रॉकस्टार’ में रणबीर कपूर की कोस्टार रह चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *