नई दिल्ली (डेस्क न्यूज)। आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट में कोच्चि आईपीएल फ्रेंचाइजी को लेकर गांधी परिवार और शशि थरूर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
फेमस यूट्यूबर राज शमनी के पॉडकास्ट में ललित मोदी ने कहा, ‘मुझे कोच्चि आईपीएल टीम में शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर को 25 हिस्सेदारी देने वाले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया था, जबकि उनका टीम से कोई लेना-देना नहीं था। मैं इस पर सिग्नेचर करने को जरा भी तैयार नहीं था। इसके लिए बीसीसीआई प्रमुख को सोनिया गांधी के घर से सीधे धमकी भरे कॉल आए थे। मुझे धमकाया गया था।’
पॉडकास्ट के मुताबिक जब ललित मोदी ने सुनंद पुष्कर को हिस्सेदारी दिए जाने पर सवाल उठाया और सिग्नेचर करने से मना किया तो उन्हें कांग्रेस सांसद शशि थरूर का कॉल आया था और धमकी दी गई थी। ललिद मोदी के मुताबिक, “शशि थरूर ने उन्हें फोन किया और उन पर ईडी रेड, इनकम टैक्स की कार्रवाई और जेल भेजने की धमकी दी, क्योंकि उन्होंने ये पूछने की हिम्मत की थी, ‘ये ‘मार्केटिंग जीनियस’ कौन है, जिसे इतना बड़ा सौदा मिल रहा है?”
ललित मोदी ने बताया कि उस वक्त के बीसीसीआई चीफ रहे शशांक शेखर को 10 जनपथ (सोनिया गांधी का आवास) से कई फोन आए थे। इसलिए उन्होंने कहा था कि मुझे आज रात तक उस पर सिग्नेचर करने होंगे। जब मैंने सिग्नेचर करने से मना किया तो शशांक ने मुझे न मानने पर बर्खास्त करने की धमकी भी दे डाली।
ललित मोदी ने कहा, ‘जब पता चला कि शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर दोनों शादी करने वाले हैं। मैं हैरान रह गया। मुझे इसकी भनक भी नहीं थी।’