News Desk| कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि सरकार ने अरावली पहाड़ियों के लिए डेथ वारंट निकाल दिया है। अरावली के 100 मीटर से कम ऊंचाई वाले किसी भी क्षेत्र में खनन को छूट देकर पर्यावरण की उपेक्षा की जा रहा है।
सोनिया गांधी ने द हिंदू में लिखे अपने एक लेख में कहा है गुजरात से लेकर राजस्थान और हरियाणा तक फैली अरावली पर्वतमाला ने भारतीय भूगोल और इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मोदी सरकार ने अवैध खनन से पहले ही इन पहाड़ियों के लिए डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर दिया हैं।
