News Desk| बिहार के मोतिहारी में सरकारी अस्पताल संग्रामपुर सीएचसी में एक खांसी और सीने में दर्द के मरीज को रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया।

रेबीज कुत्ता काटने का इंजेक्शन होता है। मामला तुल पकड़ने पर सीएस ने संग्रामपुर सीएचसी की जांच की। एकण्एक कर्मी से पूछताछ की गई। जानकारी के अनुसार यहां डाॅक्टर के रूप में पंकज कुमार पदस्थ है जिन्होंने मरीज की जांच की ही नहीं है। जांच में पता चला है कि चतुर्थ वर्गमर्की द्वारा मरीज को यह इंजेक्शन लगाई गई है। जबकि एक अन्य चिकित्सक के द्वारा दवा लिखने की बात आ रही है। अधिकारी ने बताया कि गहनता से जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगाए उसपर कार्रवाई की जाएगीण।

इधर पंकज कुमार ने सीएचसी के कर्मियों पर साजिश रचने का आरोप लगायाण् कहा कि यह घटना प्रायोजित है। जांच के बाद से सीएचसी के कार्याकलाप और कर्मियों के कार्यों में कई अनियमितताओं की बात सामने आ रही है। फिलहाल जांच जारी है।

#Bihar

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *