भिलाई। कल्याण महाविद्यालय सभागार में शनिवार को महिला यौन उत्पीड़न समिति के तत्वावधान में नेशनल कमीशन ऑफ वूमेन के निर्देशानुसार पोशएक्ट की जानकारी विषयक विद्यार्थियों हेतु कार्यक्रम करवाया गया। इस कार्यक्रम में महिला सुरक्षा हेतु कानून, आंतरिक शिकायत समिति के विषय में जानकारी दी गई।
एनसीडब्लू के द्वारा दी गई पोश एक्ट संबंधी वीडियो, पीपीटी जिसमें क्राइम के विरुद्ध केस शिकायत करना है इसकी जानकारी दी गई। प्राचार्य द्वारा लैंगिक संवेदनशीलता हेतु शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में प्राचार्य, डा अनुराग पांडे, अध्यक्ष डा मणिमेखला, डा छाया, डा सुमित्रा मौर्य डा नागमणि,डा शबाना , डा सौम्या, प्रा.अंजू देवी , प्रा.वृंदा जैन, रविकांत , मजहर खान सहित नवनियुक्त एंबेसेडर छात्र अन्नू, अंशु नम्रता यश, पुष्कर सहित छात्र छात्र शामिल हुए।
