भिलाई। नंदिनी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले में अवैध शराब के परिवहन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 28 पेटी देसी शराब बरामद की गई है जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 35 हजार 400 रुपये बताई जा रही है। टाटा सफारी वाहन कीमती 03 लाख रुपए, 04 नग स्मार्ट फोन कीमती 25,000 रुपए, नगदी रकम 15,100 रुपए कीमती 4,74,500 रुपये पुलिस ने जब्त किया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धमधा मार्ग से नंदिनी खुंदिनी की तरफ पुरानी टाटा सफारी में शराब की तस्करी की जा रही है। टीम ने तुरंत रेड डाली और वाहन को रोककर तलाशी ली। कार्रवाई में शराब के अलावा लगभग तीन लाख की टाटा सफारी, चार स्मार्टफोन कीमत पच्चीस हजार रुपये और पंद्रह हजार एक सौ रुपये नगद जब्त किए गए। कुल जब्ती की कीमत चार लाख चौहत्तर हजार पांच सौ रुपये है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

  • गिरफ्तार आरोपी
  • 1. नरेश कुर्रे उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम डूमर नंदिनी नगर
  • 2. लवकेश उर्फ बबलू उम्र 30 वर्ष निवासी गिरहोला नंदिनी नगर
  • 3. आर्यन कुमार लहरे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम डूमर नंदिनी नगर
  • 4. प्रभू बारले उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04 अहिवारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *