रायपुर। माओवाद पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। दो दिनों पहले ही खूंखार माओवादी हिड़मा मारा गया। ठीक दूसरी और उसके साथ काम करने वाले चार साथियों समेत 15 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया है। जिसमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। सभी पर करीब 48 लाख का इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि सभी माओवादियों को प्रोत्साहन राशि और पुर्नवास नीति का लाभ देने की बात कही।सोमवार देर शाम 4 बजे जिला मुख्यालय स्थित नक्सल सेल कार्यालय में पुलिस अधाीक्षक किरण चव्हाण और सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष 15 माओवादियों ने आत्म समर्पण किया। जानकारी के मुताबिक पीएलजीए बटालियन नंबर 01 के चार माओवादी दर्जनों घटनाओं में शामिल रहे है, इसके अलावा सभी माओवादी पिछले कई सालों से संगठन के लिए काम कर रहे हैं।
- इन नक्सलियों ने किया है आत्मसमर्पण : आत्म समर्पण करने वाले माओवादियों में माड़वी सन्ना पीएलजीए बटालियन 01 की प्लाटून नंबर 2 की डिप्टी कमांडर (8 लाख), सोड़ी हिड़मे पीएलजीए बटालियन 01 की प्लाटून नंबर 2 की सदस्य (8 लाख), सुर्यम उर्फ रव्वा सीआरसी प्लाटून 01 का कमांडर (8 लाख), मीना उर्फ माड़वी भीमे सीआरसी प्लाटून 01 की डिप्टी कमांडर (8 लाख), सुनिता उर्फ कुहराम प्लाटून नंबर 26 की डिप्टी कमांडर ( 5 लाख), मड़कम पांडू पामेड़ एरिया कमेटी कमांडर इनचीफ ( 5 लाख), कुंजाम सिंगा गोलापल्ली एलओएस डिप्टी कमांडर ( 3 लाख), माड़वी सोमड़ी गोमपाड़ आरपीसी अध्यक्ष ( 2 लाख), चिलका उर्फ माड़वी पोज्जे (1 लाख) इनाम, नुप्पो बुधरा, नुप्पो भीमा, मड़कम सुक्का, पोड़ियम जोगा, पोड़ियम लखमा, कोवासी हिड़मा जो कि माओवादी संगठन के सदस्य के रूप में पिछले कई सालो से कार्यरत थे।
