न्यूज डेस्क। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला इलेक्ट्रिक केतली पर मैगी बनाती नजर आ रही है। महिला द्वारा मराठी भाषा में कहा जा रहा है कि वह कहीं पर भी किचन बना सकती है। इससे पहले उसने ट्रेन में चाय भी बनाया है। उसकी यह हरकत का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह पहला मामला नहीं है जब यात्री इलेक्ट्रिक केतली का उपयोग ट्रेन पर करते नजर आए है। अकसर कई हर ट्रेन में यात्रियों को इलेक्ट्रिक केतली का उपयोग करते देखा जा सकता है। लेकिन यह वीडियो वायरल हो जाने की वजह से रेलवे अलर्ट मोड पर आ गई है और आनन-फानन में अपनी साख बचाने के लिए कार्रवाई करती नजर आ रही है।
रेलवे अधिकारियों की जानकारी के अनुसार, यह वीडियो मुंबई की किसी ट्रेन का महिला के वीडियो सोर्श की जानकारी जुटा ली गई है। उक्त महिला कौन है और किस ट्रेन पर सवार थी इसका पता लगाया जा रहा है। यह वीडियो 20 नवंबर का कहा जा रहा है।
इधर बताया जा जा रहा है कि ट्रेन के साॅकेट 20 से 40 वाॅट के होते हैं और इलेक्ट्रिक केतली 1000 से 2000 वाॅट की होती है। जिसका वहन ट्रेन के साॅकेट नहीं कर सकते हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इससे शाॅट सर्किट होने का खतरा होता है और आग लगने का डर बना रहता है।

#CookinginTrain #ViralVideo #Maggie

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *