भिलाई। घर में काम करने वाली बाई ने विश्वास का फायदा उठाकर अपनी मालकिन के घर से उसके जेवरातों की चोरी कर ली। अलमारी से करीबन 35 ग्राम सोने के जेवर गायब किए थे। चुराए गहनों को गलवाकर आरोपी ने नए जेवरात भी बनवा लिए थे। मामला खुलने के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी विजय कुमार भिलाई 3 निवासी ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि 4 नवंबर को प्रार्थी की पत्नी ने अलमारी खोलकर के देखा तो उसके सोने का जेवर जिसे अलमारी में वह रखी थी जिसमें अंगूठी, एक सोने का चेन, गले का सेट दो जोड़ी, सोने के टॉप्स, बिंदिया, चार नग सोने की चूड़ी एवं सोने का नजरिया नहीं है। प्रार्थी और उसकी पत्नी को घर में काम करने वाली बाई बबीता बिनिया पर शक हुआ, जो 2 वर्षों से घरेलू काम करते आ रही है। इसके बाद पुलिस ने प्रार्थी के यहां काम करने वाली बबीता विनिया से पूछताछ की। आरोपी बबीता विनिया द्वारा लालच में आकर चोरी करना स्वीकार किया एवं बताया गया कि विगत 5 माह से थोड़े-थोड़े करके अलमारी से सोने के जेवर चोरी कर रही थी एवं चोरी किए गए जेवरात पावर हाउस के ज्वेलर्स में माला कारीगर रमेश सोनी एवं भिलाई तीन बाजार चौक के सनी सोनी से गलवा कर नए जेवर बनवाकर अपने घर पर रखी है, जिसे गवाह के समक्ष जब्त किया गया।

  • आरोपी महिला: बबीता विनिया, 33 साल कैलाश धाम के पास पुरानी भिलाई।
  • जब्त जेवरात व सामग्री: आरोपी बबीता बिनिया पति हीरालाल बिनिया से सोने की 02 नग पसिया वजनी 1.50 ग्राम, 01 नग पसिया वजनी 3.140 ग्राम, 01 नग पसिया वजनी 4.770 ग्राम, जुल्फी एक जोडी वजनी 6.600 ग्राम, एक जोडी जुल्फी वजनी 4.00 ग्राम, एक जोडी सोने का टाप्स वजनी 1.700 ग्राम, एक नग अंगुठी वजनी 3.830 ग्राम, एक सोने की अंगुठी वजनी 4.270 ग्राम, एक सोने का चैन वजनी 4.980 ग्राम कुल जुमला 34.790 ग्राम किमती लगभग 4,00,000 रुपए एवं मोटर साकयल लगभग 2.00.000 रुपए. कुल जुमला लगभग 6,00,000 रुपए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *