New Delhi| लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज कहा कि भारत की मज़बूत और जीवंत लोकतांत्रिक व्यवस्था से आकर्षित होकर दुनिया भारत में निवेश करने के लिए तेज़ी से इच्छुक हो रही है। भारत की उल्लेखनीय आर्थिक और तकनीकी प्रगति को रेखांकिंत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश एक वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

बिरला ने न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन को बढ़ावा देकर, नौकरशाही बाधाओं को कम करके और औद्योगिक विस्तार को सक्षम बनाकर व्यापार-अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने के की सरकार की प्रतिबद्धता पर बल दिया। निजी क्षेत्र को अनुसंधान और विकास में निवेश बढ़ाने और वैश्विक मानकों के अनुरूप ढलने के लिए प्रोत्साहित करते हुए, उन्होंने प्रधानमंत्री के इस आश्वासन का स्वागत किया कि सरकार ऐसे प्रयासों को आगे बढ़ाएगी और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व की ओर भारत की प्रगति को और मज़बूत करेगी।

बिरला ने कोलकाता में भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के 125वें वर्षगांठ समारोह में यह बात कही। समारोह का विषय था “भारत@100: एक नए सवेरे का युग”। इस कार्यक्रम में उद्योग और वाणिज्य जगत के प्रतिष्ठित प्रमुख शामिल हुए। यह भारत की आर्थिक प्रगति और स्वतंत्रता की शताब्दी के करीब पहुँचते राष्ट्र की आकांक्षाओं को दर्शाता है।

#Bharat #India

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *