एजेंसी (डेस्क न्यूज़)। ऋषभ शेट्टी की फिल्म “कांतारा: चैप्टर 1” की शूटिंग रोक दी गई है। फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक कांतारा के जूनियर आर्टिस्ट्स को ले जा रही बस का उडुपी जिले में एक्सीडेंट हो गया। लोकल पुलिस ने बताया, “रविवार रात जडकल के पास फिल्म क्रू को ले जा रही मिनी बस पलट गई थी। एक्सीडेंट में 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिनकी हालत गंभीर है,जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है।”
घटना तब हुई जब टीम जडकल के मुदूर में शूटिंग पूरी करने के बाद कोल्लूर लौट रहे थी। मिनी बस 20 जूनियर कलाकारों को ले जा रही थी जब ये हादसे का शिकार हुई। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जडकल और कुंडापुर के अस्पतालों में ले जाया गया। कोल्लूर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।