- आरोपी सूबेदार के कब्जे से एक देशी कट्टा व 02 जिंदा कारतूस जब्त
भिलाई। धनतेरस पर देशी कट्टा दिखाकर राह चलते लोगों को को डराने धमकाने वाले एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी से देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस की जब्ती बनाई है। पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
वैशाली नगर पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि माँ शारदा ट्रेडर्स जवाहर नगर के पास एक व्यक्ति देशी कट्टा रखा हुआ है और आम लोगों को कट्टा दिखाकर डरा धमका रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर युवक को पकड़ा गया। आरोपी ने अपना नाम सुबेदार सिंह यादव पिता रामजीत सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी म0न0-11551/4 कैलाश नगर थाना जामुल का निवासी होना बताया। आरोपी के कब्जे से एक नग देशी कट्टा एवं 02 नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

