New Delhi| प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम शहर में गूगल एआई हब के शुभारंभ पर बेहद प्रसन्नता व्यक्त की है। मोदी ने कहा कि गीगावाट-स्तरीय डेटा सेंटर अवसंरचना सहित यह बहुआयामी निवेश विकसित भारत के निर्माण के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। मोदी ने यह भी कहा कि “यह प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण में प्रबल रूप से प्रभावशाली होगा। यह सभी के लिए एआई सुनिश्चित करेगा, हमारे नागरिकों को अत्याधुनिक उपकरण प्रदान करेगा, हमारी डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा और भारत को वैश्विक प्रौद्योगिकी के अग्रणी के रूप में स्थापित करेगा!”

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“आंध्र प्रदेश के तेजी से सक्रिय शहर विशाखापत्तनम में गूगल एआई हब के शुभारंभ से प्रसन्नता हुई।

यह बहुआयामी निवेश, जिसमें गीगावाट-स्तरीय डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल है, विकसित भारत के निर्माण के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण में एक प्रबल रूप से प्रभावशाली होगा। यह सभी के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) सुनिश्चित करेगा, हमारे नागरिकों को अत्याधुनिक उपकरण प्रदान करेगा, हमारी डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा और भारत को वैश्विक प्रौद्योगिकी के अग्रणी के रूप में स्थापित करेगा!”

आंध्र प्रदेश के ऊर्जस्वी शहर विशाखापत्तनम में गूगल एआई हब के शुभारंभ पर मुझे बेहद खुशी है।

गीगावाट-स्तरीय डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित यह बहुआयामी निवेश, विकसित भारत के निर्माण के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह एक शक्तिशाली ताकत होगी… https://t.co/lbjO3OSyMy

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *