न्यूज डेस्क। यदि आप पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं और आपके परिवार से आपके नाबालिग बच्चे और पत्नी भी इस योजना में रजिस्टर्ड हैं तो सावधान हो जाइए। सरकार जल्द ही ऐसे किसानों का सत्यापन कर उन्हें इस योजना से हटा सकती है, क्योंकि पीएम किसान योजना के तहत एक परिवार से केवल एक ही सदस्य इस योजना में मान्य होगा। अन्य लोग जैसे नाबालिग बच्चे या किसान की पत्नी को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
गौरतलब हो कि पीएम किसान योजना के तहत हर वर्ष सरकार तीन किस्तों में किसानों को 6 हजार रुपए का वितरण करती है। 2 अगस्त को प्रधानमंत्री ने इसकी 20 वीं किस्त जारी की थी।
इंडियन एक्सपे्रस की रिपोर्ट में बताया गया है कि किसान सम्मान निधि योजना के 31.01 लाख लाभार्थियों को संदिग्ध माना गया है। ये किसान पति-पत्नी है या इनके नाबालिग बच्चे हैं जो इस योजना से नगद राशि का लाभ उठा रहे हैं। 31.01 लाख मामले में करीब 19.02 लाख किसानों के सत्यापन किए गए जिसमें 17.87 लाख किसानों के पति-पत्नी के रूप में एक ही परिवार से एक से अधिक लोगों के राशि लाभ उठाने की पुष्टि हुई है। इसके जानकारी के बाद से अब कृषि मंत्रालय ने सभी राज्यों को 15 अक्टूबर तक सत्यापन पूरा करने की बात कही हैं। ताकि ऐसे फर्जी लाभार्थियों पर नकेल कसी जा सके।
take APN 