नई दिल्ली। दिल्ली में दिवाली आते ही जहरीली हवा अपना रंग दिखाने लगती है। इस बार दिल्ली के 3 इलाकों में वायु गुणवत्ता काफी खराब आंकी गई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दल्ल्ीि के आनंद विहार का एक्यूआई 346, नार्थ कैंपस डीयू का 307,ओखला फेज 2 का 302 अंक रिकार्ड किया गया है। बोर्ड की माने तो तापमान कम होने और धीमी हवा के कारण वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी बढ़ी है। अगले दो दिनों में भी वायु प्रदूषण बढ़ने और हवा में प्रदूषण बढ़ाने वाले कणों के बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
