प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2025 जीतने पर वैशाली रमेशबाबू को बधाई दी है। मोदी ने कहा कि उनका उत्साह और समर्पण अनुकरणीय है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
आज एक्स पर अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा:
“शानदार उपलब्धि। वैशाली रमेशबाबू को बधाई। उनका उत्साह और समर्पण अनुकरणीय है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
https://twitter.com/FIDE_chess/status/1967567056288817175/photo/1
