न्यूज डेस्क। चलती एसी ट्रेन में एक महिला के सिगरेट पीने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां कुछ यात्री महिला से सिगरेट पीने को लेकर मना कर रहे हैं लेकिन वह उनसे बहस कर रही है कि वह अपने पैसे से पी रही है। ऐसे में युवक उससे ट्रेन और सावजर्निक स्थानों को लेकर सिगरेट कानून की बात कहते हुए उसका वीडियो बना रहे हैं, जिस पर वह उन पर गुस्सा होकर उन्हें वीडियो नहीं बनाने की धमकी देती है।
