बेंगलुरू। बेंगलुरू में वायुसेना के एक सैनिक ने बहन से झगड़ा होने के बाद उसी के घर की बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय लोकश कृष्णा अपनी रविवार को अपनी बहन से मिलने उसके घर गया था जहां किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा होने के बाद गुस्से में सैनिक ने बहन के घर बिल्डिंग की 24वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सैनिक हालासुर मिलिट्री क्वाटर में रहता था।
दोनों भाई-बहन के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ कि सैनिक ने इतना बड़ा कदम उठा लिया पुलिस इसकी जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
