भोपाल। एक राष्ट्र एक चुनाव सहित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आज देश के केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने ट्रेन से सफर किया। वह ट्रेन से भोपाल से सतना जा रहे थे।
इस दौरान उनकी गजब लोकप्रियता टे्रन में देखने मिली, जहां मामा से मिलने के लिए ट्रेन में सफर कर रहे यात्री एक-एक कर उनके पास आने लगे और फोटो खिचाने लगे। सबसे ज्यादा उत्साहित भांजिया रहीं यानि की युवा महिलाएं जो केन्द्रीय मंत्री के पास आकर सेल्फी लेने लगीं और उनसे मिलने की खुशी व्यक्त करने लगीं। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने भी भांजियों के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद देते हुए पोज दिया। यह पोस्ट केन्द्रीय मंत्री ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
