न्यूज डेस्क। प्रधानमंत्री ने हिमाचल के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने पीड़ितों केन्द्र की ओर सभी सहायता उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया। पीड़ितों से मुलाकात का उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि हिमाचल प्रदेश में भारी बाढ़ और लैंडस्लाइड से प्रभावित कुछ लोगों से बातचीत की। उनकी पीड़ा के साथ ही त्रासदी से हुआ नुकसान मन को व्यथित करने वाला है। खराब मौसम का संकट झेल रहे हर व्यक्ति तक राहत और सहायता पहुंचे, इसके लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
#landslide #HimachalPradresh #WeatherNews


