देहरादून। देहरादून के मणिबाई मंदिर के पास कावड़ियों का मेला लगा हुआ है। जहां लोगों की जमकर भीड़ लग रही है। ऐसे में भीड़ और डीजे के शोर से जंगली जानवर भी परेशान हो रहे हैं डीजे के शोर से परेशान एक हथिनी ने सड़क पर खड़े ट्रैक्टर पर हमला कर दिया इससे एक व्यक्ति को चोंट आई है। हथिनी जंगल से अपने बच्चे के साथ इस स्थल पर पहुंची थी। डीजे के शारे से परेशान हथिनी काफी गुस्से में दिखी।
