सोशल मीडिया अलर्ट मोशन से आज एक युवती की जान बच गई जो बाॅयफ्रेंड द्वारा ब्लाॅक किए जाने पर आत्महत्या कर रही थी।
उत्तर प्रदेश के बरेली के C B गंज थाना क्षेत्र में एक बी की तृतीय वर्ष की छात्रा ने बाॅयफ्रेंड द्वारा ब्लाॅक किए जाने पर जहर खाने का सुसाइडल नोट अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर डाला था। उसके अपडेट के बाद सोशल मीडिया कंपनी मेटा की निगरानी टीम को अलर्ट मिल गया। इसकी जानकारी टीम ने तुरंत पास के उत्तर प्रदेश के पुलिस टीम को दी और मात्र 16 मिनट के अंदर छात्रा तक पहुंच कर उसकी जान बचा ली गई। फिलहाल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज जारी वह खतरे बाहर बताई जा रही है।
