नई दिल्ली( डेस्क न्यूज़)। एआर रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। रहमान ने X पर पोस्ट करके लोगों को जानकारी दी थी कि उन्होंने अपनी पत्नी से अलग होने के फैसला लिया है।
A R रहमान और सायरा के तलाक के कुछ घंटे बाद ही उनके बैंड की बेसिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने तलाक का अनाउंसमेंट कर दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इन दोनों के कनेक्शन होने की अफवाहें सामने आने लगी। इसी बात को लेकर रहमान काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने अपनी 29 साल की शादी के बाद पत्नी सायरा से तलाक ले लिया है। अब इस बात पर रहमान और सायरा के वकील ने अपना रिएक्शन दिया । सायरा की वकील ने बताया कि दोनों के रिश्ते में काफी दिक्कतें आ रही थीं। मोहिनी डे का ए आर रहमान और सायरा बानो के तलाक से कोई भी लेना देना नहीं है। कोई भी लिंक नहीं है। दोनों ने खुद से तलाक लेने का फैसला लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, खबर है कि इन दोनों ने रिश्ते खराब होने के चलते यह फैसला लेने की बात कही रहमान और सायरा की बेटियों ने भी पोस्ट किया था कि मुश्किल वक्त में उनकी निजता का सम्मान किया जाए।