xr:d:DAFXDbiFEzk:540,j:5573616306,t:23052711


नई दिल्ली डेस्क न्यूज। संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा। संसद के इस विशेष सेशन में पांच नए विधेयक, विवादास्पद वक्फ (संशोधन) विधेयक सहित दस बिल पारित होंगे। शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में सबसे ज्यादा नजर वक्फ बिल पर होगी।
पांच नए बिलों में तटीय शिपिंग विधेयक शामिल है। यह तटीय व्यापार को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय सुरक्षा और व्यावसायिक आवश्यकताओं के लिए भारतीय नागरिकों के स्वामित्व और संचालित भारतीय ध्वज वाले जहाजों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना चाहता है। इसके साथ भारतीय बंदरगाह विधेयक, 2024 भी संसद में लाया जाएगा, जिसका उद्देश्य भारत के अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों और वैधानिक अनुपालन के अनुरूप बंदरगाहों के संरक्षण, बंदरगाहों पर सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण के उपायों का प्रावधान करना है।
इन सभी के अलावा ससंद के शीतकलीन सत्र में सबसे ज्यादा नजर वक्फ बिल पर रहेगी। सरकार इस बिल को इसी सत्र में पास करवाना चाहती है। सरकार ने बिल को सूचीबद्ध किया है, जिसकी वर्तमान में संसद की संयुक्त समिति की ओर से समीक्षा की जा रही है। समिति के विपक्षी सदस्य बिल का अध्ययन करने के लिए अधिक समय चाहते हैं और उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को भाजपा सांसद जगदंबिका पाल के नेतृत्व वाली समिति की तीव्र गति के खिलाफ पत्र लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *